Tool of Page Maker ( पेजमेकर 7.0 का टूल बॉक्स)

                 Tool of Page Maker ( पेजमेकर 7.0 का टूल बॉक्स)

Tool of Page Maker ( पेजमेकर 7.0 का टूल बॉक्स)





एडोब पेजमेकर टूलबॉक्स आपको उन सभी कंप्यूटर प्रकाशन उपकरणों के साथ प्रस्तुत करता है जिन्हें आप पेजमेकर में ब्रास, पोस्टकार्ड, कमर्शियल एंटरप्राइज कार्ड, लेटरहेड या अलग-अलग प्रकाशनों में स्केच करना चाहते हैं। आमतौर पर टूलबॉक्स पैलेट रोबोटिक रूप से पेजमाकर की विंडो में लगता है।  यदि यह दिखाई नहीं देता है, तो इसे विंडो मेनू में शो टूल की सहायता से ला सकते  है, टूलबॉक्स में आपके प्रकाशन में एक वेब पेज बनाने के लिए सभी महत्वपूर्ण उपकरण  पाए जाते हैं। जब आप इसे लेने के लिए किसी डिवाइस पर माउस प्लांटर लॉकर पर क्लिक करते हैं, तो माउस प्लानर अपना लुक एडजस्ट कर लेता है और टूलबॉक्स से बाहर आते ही उसी डिवाइस में बदल जाता है, ताकि आप पहचान सकें कि आपने किस डिवाइस को चुना है। 

                                                            



पिक टूल (Pick Tool) –

इस टूल का प्रयोग हम एक्टिव पेज पर डिस्प्ले हो रहे किसी टेक्स्ट ऑब्जेक्ट अथवा इमेज को सेलेक्ट करके घुमाने के लिए करते हैं।


टेक्स्ट टूल (Text Tool) –

 इस टूल का प्रयोग हम एक्टिव पेज पर कार्य किए गए एरिया के अंतर्गत हैंगर का निर्माण करके टेक्स्ट लिखने के लिए करते हैं डिस्प्ले हो रहे कंट्रोल पायलट की सहायता से ले जा रहे टेस्ट के सभी प्रकार के सेटिंग कर सकते हैं।


रोटेटिंग टूल (Rotating Tool) –

इस टूल का प्रयोग हम एक्टिव पेज पर सेलेक्ट किये गए किसी टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट या पिक्चर को क्लिक करके मनचाहे दिशाओं में घुमाने कर लिए करते हैं ।


क्रॉपिंग टूल (Cropping Tool) –

इस टूल का प्रयोग हम पेज मेकर के एक्टिव पेज पर डिस्प्ले हो रहे किसी टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट या पिक्चर को आउटलाइन से अथार्त बाहरी भाग को क्रोप करने के लिए करते हैं।


लाइन टूल (Line Tool ) –

इस टूल का प्रयोग हम एक्टिव पेज पर छोटा अथवा बड़ा इच्छानुसार कोण पर लाइन का निर्माण करने के लिए करते हैं।


कॉन्स्ट्रेनेड लाइन टूल (Constrained Line Tool ) –

इस टूल का यूज़ हम एक्टिव पेज पर Horizontally या Vertically विल्कुल तिरछा लाइन का निर्माण करने के लिए करते हैं।


रेक्टेंगल टूल (Rectangle Tool ) -

इस टूल का यूज हम एक्टिव पेज पर छोटा अथवा बड़ा वर्गाकार एवं आयताकार बॉक्स का निर्माण करने के लिए करते हैं जिसके लाइन कलर या फिल कलर को सेट करने के लिए करते हैं।


रेक्टेंगल फ्रेम टूल (Rectangle Frame Tool ) –

इस टूल का यूज हम एक्टिव पेज पर वर्गाकार या आयताकार फ्रेम का निर्माण करने के लिए करते हैं जिसमें किसी इमेज फाइल को इच्छानुसार सेट कर के डिस्प्ले करने के लिए करते हैं।


एलिप्स टूल ( Ellipse Tool ) –

इस टूल का प्रयोग हम एक्टिव पेज पर अपनी इच्छानुसार साइज में गोलाकार या अंडा कार सर्किल को बनाने के लिए करते हैं।


एलिप्स फ्रेम टूल ( Ellipse Frame Tool ) -

इस टूल का प्रयोग गोलाकार या अंडाकार सर्किल फ्रेम का निर्माण करने के लिए करते हैं जिसमें किसी इमेज फाइल को सेट करके डिस्पले करने के लिए करते हैं।


पॉलीगान टूल ( Polygon Tool ) –

इस टूल का प्रयोग हम एक्टिव पेज पर कई भुजाओं वाली आकृति को  इच्छानुसार साइज में बनाने के लिए करते है ।


हैंड टूल ( Hand Tool ) – 

इस टूल का प्रयोग हम ज़ूम किये गए एक्टिव पेज को पकडकर मूव करके देखने के लिए करते है।


ज़ूम टूल (Zoom Tool ) –

इस टूल का यूज़ पेज को ज़ूम (बड़ा) करके देखने के लिए करते हैं।



Note :- Alt key के साथ mouse का Left button click करके पेज को Move करने का कार्य किया जाता है।











Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.