Menu of page maker (पेज मेकर के मेनू)
पेज मेकर के अंतर्गत सभी प्रकार के फॉर्मेटिंग, डिजाइनिंग तथा सैटिंग करने के लिए निम्नलिखित मेनू है, प्रत्येक मेनू के अंतर्गत कई कमांड को रखा गया है जिसका प्रयोग निम्नलिखित है ।
न्यू (New) :- इस ऑप्शन का प्रयोग हैम डिस्प्ले पर हो रहे न्यू डिस्प्ले बॉक्स में दिए जा रहे पेज साइज, सिंगल और डबल पेज मार्जिन के अनुसार नए ब्लेंक पेज को ओपन करने के लिए किया जाता है।
ओपन(Open) :- पेज मेकर सॉफ्टवेयर के द्वारा पहले से बना कर सेव की गई किसी फ़ाइल को ओपन डिस्प्ले बॉक्स में से चुनकर ओपन करने के लिए किया जाता है ।
क्लोज(Close) :-एक्टिव पेज पर बनाई गई फ़ाइल को सेव करते हुए बन्द करने के लिए करते है।
सेव (Save):- एक्टिव पेज पर बनाई गई फ़ाइल को सेव करने के लिए किया जाता है।
सेव ऐज (Save As):- एक्टिव पेज पर बनाई गई फ़ाइल को सेव किये गए मेटर को नए नाम से सेव करने के लिए करते है।
रिसेंट पब्लिकेशन्स (Recent Publications):- पेज मेकर प्रोग्राम में लास्ट टाइम सेव की गई (8) फ़ाइलों की लिस्ट को देखने या खोलने के लिए इस कमांड का प्रयोग करते है ।
रिवर्ट (Revert):- इस ऑप्शन जा यूज़ हम पेज मेकर के अंतर्गत सेव किये गए कार्य को निरस्त करने के लिए करते है ।
प्लेस (Plase) :-इस ऑप्शन का प्रयोग दूसरे सॉफ्टवेयर द्वारा बनाई गई फ़ाइल या पिक्चर को एक्टिव पेज पर प्लेस डायलॉग बॉक्स के द्वारा चुनकर ऑब्जेक्ट के रूप में इन्सर्ट करने के लिए करते हैं।
इक्यूआयर (Aequire):- इस ऑप्शन का प्रयोग प्रिंटर तथा स्कैनर को सेलेक्ट करने के लिए करते हैं।
सेलेक्ट सोर्स (Select Source):- सेलेक्ट सोर्स डायलॉग बॉक्स के द्वारा डिस्प्ले हो रहे सिस्टम से जुड़े इनपुट डिवाइस जैसे = स्कैनर, कैमरा आदि में से किसी एक को चुनते हैं जिससे हमे इमेज को प्राप्त करना होता है।
इक्यूआयर इमेज (Require Image):- इस ऑप्शन का प्रयोग चुने गये सोर्स डिवाइस को एक्टिव करके किसी इमेज डॉक्यूमेंट को ओपन डायलॉग बॉक्स के अनुसार एक्टिव पेज पर प्राप्त करने के लिए करते हैं।
एक्सपोर्ट (Export):- इस ऑप्शन का प्रयोग हम बनाये फ़ाइल या इमेज को एच टी एम एल फ़ाइल के रूप में सेव करके रखने के लिए करते हैं इस कमांड के द्वारा ग्रीफिक्स को एक्सपोर्ट किया जाता है।
लिंक मैनेजर ( Link Manager):- इस ऑप्शन का प्रयोग किसी दूसरे सॉफ्टवेयर से लिंक करके लाये गए टेक्स्ट ऑब्जेक्ट या पिक्चर फ़ाइल के लिंकिंग्पाथ प्रॉपर्टीज को एक डायलॉग बॉक्स के अंतर्गत डिस्प्ले करने के लिए करते है।
डॉक्यूमेंट सेटअप (Document Setup) :- एक्टिव फ़ाइल के पेज की सेटिंग करने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता है इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक डायलॉग बॉक्स डिस्प्ले होता है जिसमे पेपर साइज, पेज, मार्जिन पेज नंबर, रेसोलुशन आदि की सेटिंग करते हैं।
प्रिंट स्टाइल (Print Style) :- एक्टिव फ़ाइल को प्रिंट करने के लिए प्रयोग कर्ता के इच्छानुसार अलग-अलग नामों से प्रिंटर स्टाइल का निर्माण करने के किये किया जाता है इसके द्वारा ओपन डायलॉग बॉक्स में न्यू बटन पर क्लिक करके ओपन बॉक्स में कोई भी नाम टाइप करके सेव कर देते है जिसमे प्रिंटर स्टाइल लिस्ट में वह एक नए स्टाइल के रूप में ऐड हो जाता है किसी भी प्रिंटर स्टाइल को चुनकर उसमे परिवर्तन किया जा सकता है यह कार्य एडिट बटन के द्वारा होता है।
प्रेफरेन्स (Prefcrence) :- इस ऑप्शन का यूज़ हम चुने गए ऑप्शन के आधार पर एडोब पेज मेकर के एक्सलेरनल सेटिंग को डिस्प्ले करने तथा कस्टोमाइज करने के लिए किया जाता है।
सेंड मेल (Send Mail) :- इस ऑप्शन का यूज़ हम बनाये गए पेज को ईमेल करने के लिए करते है।
एग्जिट (Exti):- इस ऑप्शन के यूज़ हम एक्टिव पेज को सेव करते हुए बन्द करने के लिए करते है।
प्रिंट (Print):- इस ऑप्शन का प्रयोग एक्टिव पेज या फ़ाइल को प्रिंटर के माध्यम से प्रिंटआउट प्राप्त करने के लिए करते है।
Next Read : pagemaker edit menu in hindi