Page maker edit menu in hindi [पेज मेकर के एडिट मेन्यू ]

                                        (Edit Menu)  एडिट मेनू








 अनडू(Undu ) :-  

इस ऑप्शन का प्रयोग हम पेज मेकर के अंतर्गत किये गए अंतिम कार्य को निरस्त  करने के लिए करते  हैं।


रिडो और रिपीट (Redo or Repeat ):- 

इस ऑप्शन का यूज़ हम अनडू कमांड के द्वारा किये  गए अंतिम  कार्य  को  पुनः रिपीट करने के लिए करते  हैं।


कॉपी (Copy) :- 

इस ऑप्शन का यूज़ हम एक्टिव पेज पर सेलेक्ट किये गये ऑप्शन को कॉपी  करने   के  लिए करते हैं।


पेस्ट(Paste):- 

इस  ऑप्शन  का  यूज़  हम  कॉपी किये गए ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए करते हैं।


पेस्ट स्पेशल ( Paste Special ) :-  

इस ऑप्शन का यूज़ हम पेजमेकर के अंतर्गत कट अथवा कॉपी किए गए मैटर को अलग-अलग फॉर्मेट में सेट करने के लिए करते हैं।


डुप्लीकेट ( Duplicate ) :-  

इस ऑप्शन का यूज़ हम पेजमेकर के अंतर्गत सेलेक्ट किए गए मेटर की डुप्लीकेट कॉपी तैयार करने के लिए करते हैं।


क्लियर ( Clear ) :- 

इस ऑप्शन का यूज़ हम पेजमेकर के अंतर्गत सेलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट या मेटर को क्लियर करने के लिए करते हैं।


सेलेक्ट आल ( Select all ) :-. 

इस ऑप्शन का यूज हम एक्टिव पेज पर किए गए सभी कार्यों को सिलेक्ट करने के लिए करते हैं।


डिसेलेक्ट  आल ( Deselect all ) :-   

इस ऑप्शन का यूज हम सिलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट के सेलेक्शन  पाथ को हटाने के लिए करते हैं।


पेस्टमल्टिपल ( Past Multiply ) :- 

इस  ऑप्शन  का यूज़  हम कॉपी या कट किए गए ऑब्जेक्ट  या टेक्स्ट को ओपन मल्टिपल डायलॉग बॉक्स के अंतर्गत दिए जा रहे पेज नंबर, पेज साइज के आधार पर पेस्ट करने के लिए करते हैं।


इन्सर्ट ऑब्जेक्ट(Insert Object ):-  

इस ऑप्शन का यूज़ हम सिस्टम में इंस्टॉल किए गए किसी दूसरे सॉफ्टवेयर को ओपन के आधार पर ऑब्जेक्ट अथवा फाइल का निर्माण करने के लिए करते हैं साथ ही यदि किसी अन्य फॉर्मेट में पहले से बना कर रखी गई फाइल को दिए जा रहे  लोकेशन  पाथ के आधार पर एक्टिव पेज पर इन्सर्ट करने के लिए करते हैं।


एडिटस्टोरी (Edit Story ) :- 

इस ऑप्शन का यूज़ हम उस स्थिति में करते हैं जब पेजमेकर के अंतर्गत किसी स्टार्ट Historical text लिखना होता है तो ऐसी स्थिति में इसका प्रयोग किया जाता है इसमें एक Harizentel Editor खुलता है जहां पर टेक्स्ट को टाइप करके क्लोज पर क्लिक कर दिया जाता है इसे पेज पर प्लेस करने के लिए लेआउट मीनू के ऑटो फ्लो ऑप्शन के द्वारा पेज पर क्लिक किए गए स्थान से आवश्यकतानुसार पेजपर सेट हो जाता है।



एडिट ओरिजिनल (Edit Original) :- 

इस ऑप्शन के द्वारा हम दूसरे सॉफ्टवेयर के द्वारा ऑब्जेक्ट  बनाकर उसे ओरिजिनल सॉफ्टवेयर में ओपन करके सुधार करने के लिए करते है।


Next Read : pagemaker Layout menu in hindi       

         

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.