पेज मेकर का परिचय :-
एडोब कॉर्पोरशन लिमिटेड U.S.A. द्वारा लांच किया गया यह एक डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर है आरम्भ में यह कम्प्यूटर कारपोरेशन तथा डेटा को मैनेज करने रिकॉर्ड करने का काम आता था परंतु आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व Aldus कारपोरेशन लिमिटेड USA ने आफसेट के कार्यो के सम्पादन के लिये पेज मेकर सॉफ्टवेयर का निर्माण किया इस Aldus कंपनी ने 0.5 version तक पेज मेकर को लांच किया इसके बाद एडोब कॉर्पोरशन लिमिटेड ने 6.5,7.0 को मार्किट में लांच किया पेज मेकर सॉफ्टवेयर में इच्छानुसार ऑब्जेक्ट को सेट कर सकते है इसके द्वारा पेज की फॉर्मेटिंग आसानी से की जा सकती है । इस सॉफ्टवेयर की सहायता से विजिटिंग कार्ड लेटर फॉर्मेटिंग की डिज़ाइनिंग इत्त्यादि कार्यो को किया जाता है। पेज मेकर 7.0 के फ़ाइल का Extension PMD होता है।
Introduction to Page Maker: - Adobe Corporation Ltd. U.S.A. It is a designing software launched by initially used to record computer corporation and manage data, but about 15 years ago Aldus Corporation Limited USA built page maker software for editing the works of Offset. This Aldus company launched Page Maker up to 0.5 version, after this Adobe Corporation Limited launched 6.5,7.0 in the market Page Maker Software can set objects as desired, by which the formatting of the page can be done easily. With the help of this software, the designing of the visiting card letter formatting etc. is done. File Maker 7.0 has an extension PMD of the file.