WhatsApp में आ गया नया अपडेट अब डेस्कटॉप पर भी कर सकेंगे ऑडियो वीडियो कॉलिंग बात।
WhatsApp ने एक बड़े इंतजार के बाद डेस्कटॉप से बात करने के लिए वॉयस कॉलिंग जारी किया है। अब आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर और मैक से व्हाट्सएप के जरिए Voice कॉलिंग बाते कर सकते हैं। पिछले साल में WhatsApp ने अपने कुछ यूजर्स को डेस्कटॉप पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग बात करने का सपोर्ट दिया था लेकिन अब WhatsApp ने सभी के लिए अपडेट जारी कर दिया है।
WhatsApp ने कहा है कि आप WhatsApp के डेस्कॉप एप से Portrait और Landscape दोनों मोड में आराम से बाते कर सकेंगे। कॉलिंग के समय WhatsApp फॉर डेस्कटॉप एक अलग विंडो में दिखेगा जिसकी साइज को आप अपने हिसाब से बदल सकेंगे। वीडियो कॉलिंग के समय यह ऊपर की ओर दिखेगा।
Security को लेकर कंपनी ने कहा है कि डेस्कटॉप से किए जाने वाले ऑडियो और वीडियो कॉल पूरी तरह से एंड टू एंड Encrypted होंगे। डेस्कटॉप App पर भी Security जो मोबाइल में मिलती थी वही मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि डेस्कटॉप से सिर्फ एक ही कॉल की जा सकेगी, हालांकि यह भी कहा गया है कि भविष्य में कभी ग्रुप के साथ वीडियो कॉलिंग का भी फीचर लाया जाएगा।