Photoshop File Menu / Photoshop Hindi Tutorial

 

Photoshop File Menu / Photoshop Hindi Tutorial

 

New :-

इस आप्शन का यूज़ हम डिस्प्ले हो रहे न्यू डायलॉग बॉक्स में दिए जा रहे फाइल नाम, पेज साइज़, width, हाइट, resalution तथा कलर का निमार्ण करके ब्लांक पेज को ओपन करते है

 

Open :-

इस आप्शन का यूज़ हम ओपन डायलॉग बॉक्स में चुने जा रहे jpg, bmp, tift, gif आदि extension की फाइल को ओपन करने के लिए करते है

 

Browse :-

इस आप्शन का यूज़ हम my computer की किसी भी ड्राइव से jpg, bmp, tift, gif, extension की फाइल को ब्राउज करके ओपन करने के लिए करते है

 

Open as :-

इस आप्शन का यूज़ हम पहले से सेव की हुई किसी फोटोशोप की फाइल को ओपन करने के लिए करते है

 

Open Recent :-

loading...

इस आप्शन का यूज़ हम पहले से सेव या एडिट करके सेव की हुई किसी १० फाइल को ओपन करने के लिए करते है

 

Close :-

इस आप्शन का यूज़ हम किसी खुली हुई फाइल को क्लोज करने के लिए करते है

 

Save :-

इस आप्शन का यूज़ हम किसी खुली हुई फाइल को सेव करने के लिए करते है

 

Save as :-

इस आप्शन का यूज़ हम किसी खुली हुई फाइल को नये नाम से सेव करने के लिए करते है

 

Save for web :-

इस आप्शन का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल का इन्टरनेट के रूप में वेब फॉर्मेट में सेट करके सुरछित करने के लिए करते है

 

Revert :-

इस आप्शन का यूज़ हम किसी सेव की गयी फाइल को अथवा ओपन किये इमेज पर सेविंग पॉइंट के बाद किये गये सभी कार्यों को एक साथ निरस्त करने के लिए करते है

 

Place :-

इस आप्शन का यूज़ हम ओपन प्लेस डायलाग बॉक्स के द्वारा केवल फोटोशोप की फाइल को चुनकर ओपन करने के लिए करते है

 

Import :-

इस आप्शन का यूज़ हम कंप्यूटर से जुड़े इनपुट ड्राइव जैसे स्कैनर, कैमरा, या इन्टरनेट से किसी पिक्चर को प्राप्त करने के लिए करते है

 

Export :-

एक्टिव इमेज फाइल को किसी अन्य सॉफ्टवेर के लिए स्टोरेज मीडिया पर भेजने के लिए करते है

 

Automate :-

loading...

एक्टिव इमेज फाइल  पर बॉर्डर का निमार्ण करने या एक्टिव इमेज पर पिक्चर पैकेज तैयार करने इमेज साइज़ को छोटा करने या किसी फोल्डर के सभी इमेज को वेब गैलरी के रूप में सेट करते है

 

File Information :-

इस कमांड का प्रयोग हम फाइल के सन्दर्भ में उसके प्रॉपर्टी का निर्धारण करने तथा किसी फाइल के निर्धारित किये गये प्रॉपर्टीज को देखने के लिए करते है

 

Page setup :-

एक्टिव इमेज फाइल का प्रिंट आउट प्राप्त करने तथा पेज की सेटिंग करने के लिए करते है जिसमे पेपर साइज़, मार्जिन, आदि का निर्धारण करते है

 

Print with Preview :-

इस आप्शन का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल का प्रिंट आउट प्राप्त करने से पहले देखते है की आउटपुट कैसे प्राप्त होगा

 

Print :-

एक्टिव इमेज फाइल का ओपन डायलाग बॉक्स की सहायता से प्रिंटर द्वारा प्रिंटआउट प्राप्त करने के लिए करते है

 

Jump To :-

एक्टिव इमेज फाइल का एडोबी इमेज रेडी प्रोग्राम में ये जाने के लिए करते है

 

Exit :-

इस आप्शन का यूज़ हम ओपन इमेज फाइल को क्लोज करने के लिए करते है

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.