Photoshop Edit Menu in hindi | Photoshop Hindi Tutorial

 

Photoshop Edit Menu in hindi  | Photoshop Hindi Tutorial



Undo/Redo :-

किसी किए गए कार्य को क्लीन करने या क्लीन किए गए कार्य को पुनः प्राप्त करने के लिए करते हैं।


Step Forward :-

इस ऑप्शन का यूज़ हम एक्टिव इमेज पर किए गए कार्य को घटते क्रम में निरस्त करने के लिए करते हैं।


Step Backward :-

इस ऑप्शन का यूज़ हम एक्टिव इमेज पर किये गए निरस्त कार्य को बढ़ते क्रम में प्राप्त करने के लिए करते हैं।


Fade  ;-

इस ऑप्शन का यूज़ हम एक्टिव इमेज पर फोरग्राउंड के रूप में कोई कलर इत्यादि फिल किया गया हो तो उसे fade करने के लिए करते हैं।

Cut :-

 इस ऑप्शन का यूज हम एक्टिव पेज पर सेलेक्ट किए गए भाग को कट करने के लिए करते हैं


Copy :-

इस ऑप्शन का यूज हम एक्टिव पेज पर सिलेक्ट किये भाग को कॉपी करने के लिए करते हैं


Copy Merged :-

इस ऑप्शन का यूज़ हम एक्टिव पेज पर कई लेयर को एक साथ कॉपी करने के लिए करते हैं।


Paste :-

इस ऑप्शन का यूज हम कट या कॉपी किए गए मैटर को एक्टिव पेज पर प्राप्त करने के लिए करते हैं।


Paste Into :-

इस ऑप्शन का यूज़ हम कट या कॉपी किए गए एरिया को लेयर के नीचे पेस्ट करने के लिए करते हैं।


Clear :-

इस ऑप्शन का यूज़ हम एक्टिव पेज पर सिलेक्ट किए गए एरिया को मिटाने के लिए करते हैं।


Check Spelling :-

इस ऑप्शन का यूज़ हम एक्टिव पेज पर सिलेक्ट किये गए टेक्स्ट की स्पेलिंग चेक करने के लिए करते हैं।


Find &Replace Text :-

इस ऑप्शन का यूज़ हम लिखे जा रहे टेक्स्ट में से किसी वर्ल्ड को फाइंड करने तथा फाइंड किए गए वर्ल्ड को नए वर्ल्ड में बदलने के लिए करते हैं।


Fill :-

इस कमांड का यूज हम सिलेक्टेड एरिया या पूरे इमेज पर ओपन डायलॉग बॉक्स द्वारा चुने जा रहे फोरग्राउंड बैकग्राउंड या पैटर्न को फील करने के लिए करते हैं।


Stroke :-

इस  कमांड का यूज हम इमेज की सिलेक्शन के इनसाइड आउटसाइड या सेंटर में चुने जा रहे कलर या पिक्सेल नंबर के आधार पर बॉर्डर के रूप में लाइन का निर्माण करते हैं।


Transform :-

इस ऑप्शन का यूज हम सिलेक्ट किए गए एरिया को ओपन ऑप्शन के आधार पर अलग-अलग एंगल पर घुमाने फिलिप होरिजेंटल वर्टिकली सेट करने के लिए करते हैं।


Free Transform :-

सिलेक्ट किए गए एरिया को इच्छा अनुसार दिशा में मूव करने व साइज में परिवर्तन करने के लिए करते हैं।


Define Pattern :-

सिलेक्ट किए गए एरिया या पूरे इमेज को ओपन डायलॉग बॉक्स मे दिये जा रहे नाम के आधार पर पैटर्न का निर्माण करने के लिए करते हैं।


Define Custom Shape :-

इस ऑप्शन का यूज़ हम बनाए जा रहे ऑब्जेक्ट को शेप ऑब्जेक्ट के रूप में डिफाइन करने के लिए करते हैं।


Define Brush :-

सिलेक्ट किए एरिया या पूरे इमेज को ब्रूस स्टॉक के रूप में किसी भी नाम से डिफाइन करने के लिए करते हैं।


Purge :-

इस कमांड का यूज़ हम इसके अंतर्गत डिस्प्ले हो रहे कुछ विशेष सब्जेक्ट कमांड अनडू डिलीट आदि का प्रयोग करते हैं।


Color Setting :-

इस कमांड के द्वारा ओपन डायलॉग बॉक्स मैं कलर का नाम डिस्प्ले होता है जिससे कलर में परिवर्तन किया जा सकता है यह कलर की इंटरनेट सेटिंग होती है।


loading...
Preset Manager :-

इस कमांड के द्वारा ओपन डायलॉग बॉक्स से drush, पैटर्न स्टाइल को ऐड करने या मिटाने के लिए करते हैं।


Preferences:-

इस कमांड पर क्लिक करने से फोटोशॉप की इंटरनेट सेटिंग होती है जिससे इच्छा अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है।


Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.