Adobe PhotoshopTools in hindi [ फोटोशोप के टूल्स ] part 1
Photoshop Tools ( फोटोशॉप टूल्स )
Selection Tool (सिलेक्शन टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल के एरिया को एलिप्से, रेक्टेंगल, हॉरिजॉन्टल, वर्टीकल लीनिंग ,के आधार पर सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है।
Rectangular Marquee Tool (रेक्टंगुलर मुर्कुई टूल) :-
इस टूल यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल को आयताकार रूप में सेलेक्ट करने के लिए करते है।
Ellipse Marquee Tool (एल्लिप्स मर्कुई टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल को गोलाकार अथवा अंडाकार रूप में सेलेक्ट करने के लिए करते है।
Single Row Marquee Tool (सिंगल रो मर्कुई टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल पर सिंगल रो में किसी ऑब्जेक्ट या इमेज सेलेच्क करने के लिए करते है।
Single Column Marquee (सिंगल कॉलम मर्कुई टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल पर सिंगल कॉलम में किसी ऑब्जेक्ट या इमेज को सेलेक्ट करने के लिए करते है।
Move Tool (मूव टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम इमेज के सेलेक्ट किये गये एरिया को चाहे मनचाहे स्थान पर मूव करने के लिए करते है।
Lasso Tool (लासो टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज में इच्छानुसार एरिया को ड्रैग करते हुए सेलेक्ट करने के लिए करते है।
Polygonl Lasso Tool (पोल्य्गोंलास्सो टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज को कई भुजाओं वाली आकिर्ति के रूप में सेलेक्ट करने के लिए करते है।
Magnetic Lasso Tool (मैग्नेटिक लासो टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज को मैग्नेटिक सिलेक्शन के रूप में सेलेक्ट करने के लिए करते है।
Magic wound Tool (मैजिक वौंड टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज के एक ही कलर के एरिया को सेलेक्ट करने के लिए करते है।
Crop Tool (क्रॉप टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम किसी इमेज के आउटसाइड को काट कर हटाने के लिए करते है इस टूल के द्वारा इमेज के किसी भी एरिया को सेलेक्ट करते है फिर इंटर प्रेस करते है या माउस के राईट बटन को क्लिक करके डिस्प्ले हो रहे क्रॉप आप्शन पर क्लिक कर देते है।
Slice Tool (स्लाइस टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल को वेब पेज पर प्रयोग करने के लिए अलग – अलग स्लाइस के रूप में सेट करने के लिए करते है ये दो प्रकार के होते है।
१.१ Slice Tool २. Slice Select Tool
Heading Brush Tool (हैडिंग ब्रूस टूल) :-
यह टूल समे क्लोन टूल की तरह कार्य करता है अंतर सिर्फ इतना है की जिस स्थान पर हम क्लोन तैयार करना चाहते है तो उस स्थान को कलर के अनुसार उसी कलर में सेट करने के लिए करते है।
Patch Tool (पैच टूल) :-
पैच टूल के द्वारा किसी भाग को सेलेक्ट करके पुन: उसी टूल के द्वारा ड्रैग करके इच्छानुसार पैच लगाने के लिए करते है।
Pencil Tool (पेंसिल टूल) :-
पेंसिल टूल का यूज़ हम किसी भी डिजाईन का निमार्ण करने के लिए करते है।
Brush Tool (ब्रूस टूल) :-
ब्रूस टूल का यूज़ किसी भी डिजाईन का निमार्ण तथा कलर करने के लिए करते है।
Clone Stamp Tool (क्लोन स्टम्प टूल) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव पेज पर किसी अन्य इमेज को उसी इमेज के किसी भाग की डुप्लीकेट कॉपी तैयार करने के लिए करते है।
Pattern Stamp (पैटर्न स्टम्प टूल) :-
पैटर्न स्टम्प टूल का यूज़ हम एक्टिव पेज पर चुने गये पैटर्न के आधार पे सेलेक्ट किये गये एरिया के पैटर्न कलर को फिल करने के लिए करते है।
History Brush Tool (हिस्ट्री ब्रुस टूल) :-
हिस्ट्री ब्रूस टूल का यूज़ हम किसी इमेज पर डाले गये इफ़ेक्ट को कलर करके पिछले इमेज को प्राप्त करते है।
Art History Brush Tool (आर्ट हिस्ट्री ब्रूस टूल) :-
आर्ट हिस्ट्री ब्रूस टूल का यूज़ हम किसी इमेज पर हवा के झोंको का इफ़ेक्ट डालने के लिए करते है।
Eraser (इरेज़र) :-
इरेज़र टूल का यूज़ हम किसी इमेज को मिटाने के लिए करते है ।
Background Eraser (बैक ग्राउंड इरेज़र) :-
इस टूल का यूज़ हम किसी इमेज के फोरग्राउंड तथा बैकग्राउंड दोनों कलर को मिटने के लिए करते है।
Magic Eraser (मैजिक इरेज़र ):-
इस टूल का यूज़ हम किसी इमेज के एक ही कलर वाले एरिया को मिटाने के लिए करते है ।
Gradient Tool (ग्रेडिएंट टूल ) :-
ग्रेडिएंट टूल का यूज़ हम ऑब्जेक्ट या इमेज फाइल के सेलेक्ट किये गये एरिया के अंतर्गत कई कलर को ग्रेडिएंट के रूप में फाइल करते है ।
Paint Bucket Tool (पेंट बकेट टूल ) :-
पेंट बकेट टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज के अंतर्गत कलर रेंज के आधार पर चुने गये फोरेग राउंड कलर के आधार पर फिल करने के लिए करते है ।
Blur Tool (ब्लुर टूल ) :-
ब्लुर टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज पर ड्रैग करके किसी एरिया को साफ या धुंधलापन करने के लिए किया जाता है ।
Sharpen Tool (शर्पेन टूल ) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल को ड्रैग किये जा रहे एरिया को खुरच कर साफ करने के लिए करते है ।
Smudge Tool :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल पर ड्रैग करके कलर को मिलाने के लिए किया जाता है ।
Dodge Tool :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल पर ड्रैग किये गये एरिया के अंतर्गत कंट्रास्ट का इफ़ेक्ट डालने के लिए करते है ।
Burn Tool (बर्न टूल ) :-
इस टूल का यूज़ हम एक्टिव इमेज फाइल पर ड्रैग किये गये एरिया के जलने के जैसा इफ़ेक्ट डालने के लिए करते है ।
Spong Tool (स्पोंग टूल ) :-
इस टूल का यूज़ हम सेलेक्ट किये गये एरिया के अंतर्गत कलरलेबल को कम करके Grayscal के रूप में सेट करने के लिए करते है ।